2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर हो गया. सोमवार को आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तहलका मचा दिया. उस समय 25 गेंदें बाकी थीं और उसने 305 का बड़ा लक्ष्य पार कर लिया. आयरलैंड की टीम इस तरह के उलटफेर के लिए पहले से जानी जाती है. उसने पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 3 विकेट से और 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था.
सोमवार को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 304 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया लेकिन आयरलैंड ने उस स्कोर का पीछा करते हुए 45.5 ओवरों में 6 विकेटों पर 307 रन बना लिये. आयरलैंड के हीरो रहे पॉल स्टर्लिंग जिन्होंने 84 गेंदों में 92 रन बनाए. उनका साथ दिया एड जोयस ने जिन्होंने 67 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली.
उनके अलावा नीएल ओब्रिएन ने 60 गेंदों में 79 रन बनाकर वेस्टइंडीज की बोलती बंद कर दी. स्टर्लिंग और एड जोयस ने 106 रनों की साझेदारी की. जोयस ने ब्रिएन के साथ मिलकर पारी को 273 के स्कोर पर पहुंचा दिया था. उस समय 39.2 ओवर हुए थे. उसके बाद ब्रिएन ने पारी को विजय द्वार तक पहुंचाया. पॉल को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला.
वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर ने 71 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि क्रिस गेल को एक विकेट मिला.
वेस्टइंडीज की ओर से लेंडल सिमॉन्स ने सैकड़ा जड़ा और डैरेन सामी के साथ बड़ी साझेदारी की. सामी ने 67 गेंदों पर 89 रन बनाए. क्रिस गेल ने 65 गेंदों पर 36 रनों की धीमी पारी खेली. आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट झटके.