scorecardresearch
 

मिस्बाह ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए किया आवेदन

मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवदेन किया है.

Advertisement
X
Misbah ul Haq
Misbah ul Haq

Advertisement

पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवदेन किया है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. मिस्बाह ने पीसीबी के निदेशक (अंतरराष्ट्रीय) जाकिर खान को इस्तीफा देने के अपने फैसले से अवगत कराया और इसके बाद उन्होंने सीनियर क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया.

पीसीबी ने मिस्बाह के हवाले से लिखा, 'मैं मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर रहा हूं और मैं इस चीज से पूरी तरह से अवगत हूं कि मुझे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. मैं जानता हूं कि इस चुनौतीपूर्ण काम के लिए काफी अच्छे प्रशिक्षित लोगों ने भी आवेदन किया है.'

मिस्बाह ने इससे पहले इन चर्चाओं का खंडन किया था कि वह राष्ट्रीय टीम के अगले मुख्य कोच बनने की दौड़ में हैं. पूर्व कप्तान ने कहा था कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement