पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब शाहिद अफरीदी टीम की कमान संभालेंगे. मिस्बाह की यह समस्या शारजाह में खेले गए दूसरे एकदिवसीय के दौरान सामने आई. यह मैच न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीता. श्रृंखला का पहला मैच पाकिस्तान जीतने में सफल रहा था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार अभी यह फैसला नहीं हो सका है कि मिस्बाह टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही रहेंगे या स्वदेश लौटेंगे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम इस समय विश्व कप की तैयारियों में जुटी है और इस लिहाज से कई प्रयोग भी कर रही है. ऐसे में मिस्बाह की यह चोट टीम का संकट बढ़ा सकती है. विश्व कप अगले साल फरवरी-मार्च में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होना है.
न्यूजीलैंड के साथ होने वाले बाकी मैचों में तेज गेंदबाज उमर गुल और हरफनमौला खिलाड़ी बिलावल भट्टी भी टीम के साथ नहीं होंगे. लंबे समय के बाद वापसी करने वाले गुल टखने में लगी चोट के बाद दूसरे एकदिवसीय में नहीं खेले थे. वहीं, भट्टी भी हाथ में लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं.
इनपुट-IANS