scorecardresearch
 

सिडनी टेस्ट में मिशेल जॉनसन का खेलना तय नहीं

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन सीरीज के आखिरी टेस्ट में शायद ही खेल सकें. जॉनसन सिडनी में होने वाले इस मैच से चोट के चलते बाहर बैठ सकते हैं.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन सीरीज के आखिरी टेस्ट में शायद ही खेल सकें. जॉनसन सिडनी में होने वाले इस मैच से चोट के चलते बाहर बैठ सकते हैं.

Advertisement

अनुष्का के बाद कोहली ने मिशेल जानसन को दिया 'चुम्मा'

क्रिकइंफो के मुताबिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए भी जॉनसन नहीं पहुंचे. हालांकि पीटर सिडल और मिशेल स्टार्क के रूप में मेजबान टीम के पास इस तेज गेंदबाज के अच्छे विकल्प मौजूद हैं.

खबरों के मुताबिक जॉनसन के घुटने की नस में खिंचाव है, वर्ल्ड कप भी अगले महीने से शुरू होना है ऐसे में मेजबान टीम जॉनसन जैसे अहम गेंदबाज को लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहेगी और उन्हें सिडनी टेस्ट में आराम दे सकती है.

इसी हफ्ते की शुरुआत में ऐसी खबरें भी आई थीं कि जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मिथ और कोच डेरेन लीमन से बात की है कि उनसे सिडनी टेस्ट मैच में छोटे स्पेल में कराए जाएं. इस सीरीज में जॉनसन ने 3 मैचों में 35.53 की औसत से 13 विकेट झटके हैं जबकि 44.33 की औसत से 133 रन भी ठोके हैं. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है. पहले दोनों टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.

Advertisement
Advertisement