scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिशेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.

Advertisement

जॉनसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह क्रिकेट को अलविदा कहने का सही वक्त है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिला और ये सफर काफी अच्छा रहा.' उन्होंने बताया कि वाका (पर्थ ग्राउंड) उनके लिए बहुत खास है, इसीलिए उन्होंने संन्यास के लिए इसे चुना.

34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैंने काफी सोच-समझकर यह फैसला लिया है. मुझे नहीं लगता है मैं अब टीम के साथ बने रहने के लिए उस स्तर की मेहनत कर सकता हूं. '

रिकॉर्ड्स पर एक नजर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही डेब्यू करने वाले मिशेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं. विकेट चटकाने के मामले में वह शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैग्रा (563) और डेनिस लिली (355) के बाद चौथे नंबर हैं. अपने करियर में कुल 73 टेस्ट मैच खेलने वाले जॉनसन ने 311 विकेट लिए जबकि 153 वनडे मैचों में उन्होंने 239 विकेट झटके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement