scorecardresearch
 

मेंटर डेनिस लिली के रिकॉर्ड पर मिशेल जॉनसन की नजर

एशेज सीरीज में तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पिछले हफ्ते टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए. यह कारनामा करने वाले वो पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए अब उनकी नजर अपने मेंटर डेनिस लिली के रिकॉर्ड की बराबरी पर है.

Advertisement
X
मिशेल जॉनसन
मिशेल जॉनसन

एशेज सीरीज में तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पिछले हफ्ते टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए. यह कारनामा करने वाले वो पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए अब उनकी नजर अपने मेंटर डेनिस लिली के रिकॉर्ड की बराबरी पर है.

Advertisement

शेन वॉर्न का 708 विकेट का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड और उनके बाद ग्लेन मैकग्रा का 563 विकेट का रिकॉर्ड 33 वर्षीय जॉनसन की पहुंच से काफी दूर है. लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के साथी तेज गेंदबाज ब्रेट ली (310) और लिली (355) का रिकार्ड तोड़ सकते हैं.

जॉनसन ने 300 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने और आगे के लक्ष्य के बारे में कहा, 'वह मेरे लिए खास मौका था. मेरा अगला लक्ष्य ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ना होगा. यह वास्तव में बहुत अच्छा होगा. वह मेरा आदर्श खिलाड़ी है. शुरू में एक बार मैंने कहा था मैं ब्रेट ली जैसी तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं.'

वह लिली थे जिन्होंने जॉनसन की प्रतिभा को पहचाना था. जानसन ने कहा, 'अगर मैं डीके लिली के रिकॉर्ड तक पहुंचता हूं तो यह खास होगा. अगर मुझे उनके रिकॉर्ड तक पहुंचने का मौका मिलता है और वहां जाकर फिनिश करता हूं तो यह अच्छा रहेगा.'

Advertisement
Advertisement