scorecardresearch
 

जॉनसन ने की कोहली की तारीफ, कहा- जैसे को तैसा देता है वो

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 जब से शुरू हुई है तब से विराट कोहली और मिशेल जॉनसन के बीच ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड तीखी टिप्पणियां जारी हैं. विराट ने तो यहां तक कह दिया कि जॉनसन उनका सम्मान पाने के हकदार ही नहीं है. सिडनी टेस्ट से पहले जॉनसन ने विराट की जमकर तारीफ की है और कहा कि वह अपने एटीट्यूड से छा जाएगा.

Advertisement
X
File photo: जब जॉनसन के थ्रो पर गिरे कोहली
File photo: जब जॉनसन के थ्रो पर गिरे कोहली

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 जब से शुरू हुई है तब से विराट कोहली और मिशेल जॉनसन के बीच ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड तीखी टिप्पणियां जारी हैं. विराट ने तो यहां तक कह दिया कि जॉनसन उनका सम्मान पाने के हकदार ही नहीं है. सिडनी टेस्ट से पहले जॉनसन ने विराट की जमकर तारीफ की है और कहा कि वह अपने एटीट्यूड से छा जाएगा.

Advertisement

सिडनी टेस्ट में जॉनसन का खेलना तय नहीं

जैसे को तैसा देता है कोहली...
इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का मानना है कि भारत के नए टेस्ट कप्तान कोहली का सामने से जवाब देने का रवैया उनकी कप्तानी पर छा जाएगा और इंडियन जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं यह उसमें आक्रामकता लाएगा. चार टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज के पहले तीन मैचों के दौरान कई बार कोहली और जॉनसन उलझ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के साथ पहले ही सीरीज जीत चुका है.

धोनी की तुलना में काफी कुछ अलग होगा...
जॉनसन ने कहा, 'यह रोचक हो सकता है क्योंकि इंडियंस को आक्रामक खेल दिखाने के लिए नहीं जाना जाता. लेकिन मैंने उसे (कोहली को) जब से क्रिकेट खेलते हुए देखा है, उसे हमेशा आक्रामक ही देखा है.' उन्होंने कहा, 'इसलिए निश्चित तौर पर वह आक्रामक कप्तान होगा और मुझे लगता है कि आपको महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. वह कड़ा प्रतिस्पर्धी है.'

Advertisement

उसने कहा मैंने इतने रन बनाए, हमने कहा सीरीज तो हम जीत चुके हैं...
जॉनसन ने कहा कि विरोधी चाहे कोई भी हो कोहली के रवैये में आम तौर पर कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसके खिलाफ खेल रहा है. वह आपको सामने से जवाब देता है और उसे इसी तरह का खेल पसंद है. विराट हमें सिर्फ इतना कह रहा था कि उसने कितने रन बनाए हैं और हम सिर्फ इतना कह रहे थे कि हम सीरीज में 2-0 से आगे हैं. यह हमेशा खेल का हिस्सा रहा है और रहेगा.'

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना नहीं होगा आसान...
जॉनसन को टेस्ट सीरीज के बाद और वर्ल्ड कप से पहले होने वाली ट्राई सीरीज के शुरुआती मैचों में आराम दिया जा सकता है और उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि सभी तेज गेंदबाजों को ब्रेक की जरूरत होती है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही पांच हफ्ते पहले बाउंसर लगने से बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी और इस मैदान पर खेलने के बारे में पूछने पर जॉनसन ने कहा, 'हम सभी को नहीं पता कि हम वहां मैदान पर जाकर कैसे खेलेंगे. मुझे नहीं पता कि हमें दोबारा वहां जाकर खेलने के लिए पर्याप्त समय मिला है या नहीं. लेकिन सब एकजुट हैं.' उन्होंने कहा, 'वहां खेलना कई लोगों के लिए मुश्किल होगा लेकिन उन खिलाडि़यों के लिए तो यह काफी मुश्किल होगा जो उस समय (जब ह्यूज को बाउंसर लगी) वहां मौजूद थे. लेकिन सभी अपने तरीके से इससे काफी अच्छी तरह निपटे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.'

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement