Mitchell Marsh out from World Cup 2023: पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को बीच वर्ल्ड कप में करारा झटका लगा है. दरअसल, उनके फॉर्म में चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श स्वदेश लौट गए और मौजूदा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से अनिश्चित काल के लिए बाहर हो गए हैं. मार्श निजी कारणों से गुरुवार को भारत से स्वदेश लौट गए और वर्ल्ड कप के शेष मैचों में उनके भाग लेने को लेकर कोई निश्चितता नहीं है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, "टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जानी है." ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को महत्वपूर्ण वनडे मैच खेलना है. इस मुकाबले में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले ही गोल्फ कोर्स में इंजर्ड होने की वजह से बाहर हो गए हैं.
ऐसे में मार्श की अनुपस्थिति ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन और बढ़ा दी है. दरअसल, पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन नॉकआउट चरण (सेमीफाइनल) में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया को 7 नवंबर को अफगानिस्तान और 11 नवंबर को बांग्लादेश से खेलना है.
मार्श के नाम अब तक वर्ल्ड कप में कुल 225 रन और दो विकेट हैं. उन्होंने बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 121 रन बनाए थे. ऐसे में उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम के संतुलन पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने ट्रेविस हेड की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती मैचों में ओपनिंग की थी.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
🚨 JUST IN: Not the news Australia wanted with a key player ruled out of #CWC23 indefinitely.
Details 👇https://t.co/ZA6nr4irTp— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 2, 2023
तो कौन लेगा ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की जगह?
कंगारू टीम से अब दो नियमित सदस्य बाहर हैं. ऐसे में टीम के सदस्य एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन इंग्लैंड के साथ मैच के लिए मैक्सवेल और मार्श की जगह लेने की दावेदारी में आ गए हैं. वहीं स्पिनर तनवीर संघा रिजर्व के रूप में टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं.
वैसे ऑस्ट्रेलिया के पास मार्श का रिप्लेसमेंट लेने का विकल्प है, अगर मार्श टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल पाते हैं तो इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा अनुमति के बाद अन्य खिलाड़ी को टीम में ला सकते हैं.