scorecardresearch
 

धोनी को लगा एक और झटका, चोट के चलते मिचेल मार्श IPL से बाहर

चोटों की मार झेल रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को एक और करारा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मिचेल मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल 9 में अब पुणे के लिए कोई मैच नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

चोटों की मार झेल रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को एक और करारा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मिचेल मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल 9 में अब पुणे के लिए कोई मैच नहीं खेल पाएंगे.

मार्श पुणे के चोटिल खिलाड़ियों केविन पीटरसन और फाफ डु प्लेसिस की सूची में शामिल हो गए, जिन्हें चोटों के कारण आईपीएल से हटने पर मजबूर होना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खेल विज्ञान और खेल मेडिसिन के मैनेजर एलेक्स काउंटोरिस ने बयान में कहा, ‘कुछ दिन पहले आईपीएल में अपनी टीम पुणे के साथ ट्रेनिंग सत्र में बल्लेबाजी करते हुए मिचेल को पेट के बाईं तरफ के उपरी हिस्से में कुछ दर्द हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘इससे वह टीम के अगले मैच में नहीं खेले और दर्द ठीक नहीं हुआ. उसके भारत में स्कैन कराए गए जिसमें पता चला कि उसकी मांसपेशियों में खिंचाव है और वह वेस्टइंडीज के दौरे से पहले उपचार और जांच के लिए स्वदेश लौटेगा.’

Advertisement

उस्मान ख्वाजा पुणे टीम में शामिल
काउंटोरिस ने कहा, ‘एक बार हमें चोट की स्थिति स्पष्ट हो जाए तो हम उसकी वापसी पर सलाह दे पाएंगे.’ मार्श ने अभी तक सुपरजाइंट्स की ओर से केवल तीन ही मैच खेले हैं और पांच के इकोनॉमी से चार विकेट चटकाए हैं. पुणे ने पीटरसन और डु प्लेसिस के आईपीएल से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया है लेकिन अब भी टीम के पास लाइनअप में दो स्थान खाली हैं.

Advertisement
Advertisement