scorecardresearch
 

सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श चोट के कारण सिडनी में भारत के साथ छह जनवरी से होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement
X
मिशेल मार्श
मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श चोट के कारण सिडनी में भारत के साथ छह जनवरी से होने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने शनिवार को इस संबंध में औपचारिक घोषणा की. मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं और इस कारण वह मेलबर्न टेस्ट में भी नहीं खेल पा रहे हैं.

Advertisement

टेस्ट विकेटकीपरों के एलीट क्लब में धोनी

मार्श समय रहते इस चोट से उबर नहीं सके हैं. ब्रिस्बेन में हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए मार्श चोटिल हुए थे. मार्श के स्थान पर मेलबर्न टेस्ट के लिए बल्लेबाज जो बर्न्‍स को टीम में शामिल किया गया है.

ऐसा माना जा रहा था कि मार्श सिडनी टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अभ्यास के दौरान दौड़ते वक्त वह लंगड़ाने लगे थे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स कुंटोरिस ने कहा, 'उनके हैमस्ट्रिंग में फिर से सूजन आ गई. उनकी चोट का स्कैन किया गया है. स्कैन से पता चला कि वह एक बार फिर पुरानी स्थिति में पहुंच गए हैं और ऐसे में उनका सिडनी में खेलना मुमकिन नहीं है.'

Advertisement

कुंटोरिस ने कहा कि अब टीम प्रबंधन इस बात पर ध्यान लगाएगी कि मार्श टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए फिट हो जाएं. इस सीरीज में तीसरी टीम इंग्लैंड होगी.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement