न्यूजीलैंड की टीम ने 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ UAE में विश्वकप फाइनल खेला था और उसके बाद टीम 17 नवंबर को जयपुर में भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने उतर गई.
जयपुर और रांची में हुए दोनों मुकाबलों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक यूजर ने मिचेल मैक्लेनघन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि आपकी टीम तो हार गई, जिसके बाद पूर्व कीवी गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने यूजर को जो जवाब दिया उसमें उन्होंने इस सीरीज के शेड्यूल पर सवाल खड़े कर दिए.
मिचेल मैक्लेनघन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्वकप फाइनल के ठीक 72 घंटे बाद शुरू होने वाली "बेमतलब" सीरीज, जिसमें 3 मैच 5 दिन में खेले जाएंगे. एक टीम को आराम करने और सीरीज में तैयारी करने के लिए घरेलू कंडीशंस में 10 दिन का समय मिला और दूसरी टीम को सिर्फ 72 घंटे. पहले से ही इस सीरीज की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे. इसी वजह से कुछ कीवी खिलाड़ियों ने सीरीज से अपना नाम भी वापस ले लिया था.
अब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का इस बात को लेकर सवाल उठाना लाजमी है और जरूर इस सीरीज के शेड्यूल को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ेगी.
विश्वकप में सुपर-12 में बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम के पास इस सीरीज की तैयारी और आराम के लिए लगभग 10 दिन थे. वहीं कीवी टीम 14 नवंबर को फाइनल खेलने के बाद 17 नवंबर को एकबार से मैदान पर उतरी, इस बीच UAE से जयपुर का उनका सफर भी शामिल है.
दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला कोलकाता में रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और रांची में जीत के बाद सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है. टी-20 के बाद दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में दो-दो हाथ करेंगी. पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा.