scorecardresearch
 

कीवी गेंदबाज को CPL खेलने जाना है, बताया सोशल डिस्टेंसिंग के लिए क्या करेंगे

कोरोना वायरस महामारी के बीच कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) और आईपीएल खेलने को लेकर सेंटनर काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
X
Mitchell Santner (Getty)
Mitchell Santner (Getty)

कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा को लेकर आशंकाओं को दरकिनार करते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने कहा है कि वह अमेरिका के रास्ते वेस्टइंडीज जाते हुए हवाई अड्डे पर लाउंज में एक कोने में बैठे रहेंगे.

कोरोना वायरस महामारी के बीच आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) और आईपीएल खेलने को लेकर सेंटनर काफी उत्साहित हैं. वह सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिए खेलेंगे.

उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट से कहा,‘यह रोचक है. मैं अमेरिका के रास्ते जाऊंगा और हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा.’

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का 'माइंड गेम': टीम इंडिया की फास्ट बॉलिंग पर ऐसा कहा

उन्होंने कहा,‘हमें मौजूदा हालात में सेहत और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है. हम सीधे वेस्टइंडीज जाएंगे. अभी पता नहीं कि पृथकवास कैसा होगा, लेकिन ड्वेन ब्रावो और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे मेरे दोस्त वहां हैं, जिनके साथ मैं समय बिता सकता हूं.’

Advertisement

सीपीएल खत्म होने के नौ दिन बाद 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल भी खेला जाएगा. इसमें सेंटनर, केन विलियमसन, लॉकी फर्ग्युसन और जिमी नीशाम भाग लेंगे.

Advertisement
Advertisement