पर्थ में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर एक बार फिर से एशेज की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पांचवें दिन इंग्लैंड को पारी और 41 रनों से हरा दिया.
लेकिन, इस टेस्ट मैच में जिस चीज ने सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा वह थी मिशेल स्टार्क की 'बॉल ऑफ द एशेज'. पर्थ टेस्ट के चौथे दिन कंगारू गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहने को तो एक ही विकेट ली, लेकिन उनकी गेंद देख पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया.
दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस को एक ऐसी गेंद डाली, जो इस खेल में बहुत कम देखने को मिलती है. अराउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे स्टार्क ने 144 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी जो पहले मिडिल स्टंप की ओर जाती दिखी, लेकिन गेंद पिच हुई तो वह टर्न होकर ऑफ स्टंप ले उड़ी.
'Every time you look at that delivery, it just gets better and better' #Ashes pic.twitter.com/ED9xzRCYsR
— cricket.com.au (@CricketAus) December 17, 2017
स्टार्क की इस गेंद का इंग्लिश बल्लेबाज विंस के पास कोई जवाब नहीं था. मिशेल स्टार्क की इस शानदार गेंद को देखने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न और केविन पीटरसन ने स्टार्क की गेंद को बॉल ऑफ द एशेज का नाम दे डाला.
Ball of the #Ashes & the summer. Starc is on fire here at the WACA !!!! https://t.co/oETTNDCSAS
— Shane Warne (@ShaneWarne) December 17, 2017
The ball of the #Ashes! pic.twitter.com/lh2IqjcAdw
— KP (@KP24) December 17, 2017
बता दें कि जोश हेजलवुड (5/48) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 41 रनों से मात देकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है. अपनी पहली पारी नौ विकेट खोकर 662 रनों पर घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी अच्छी गेंदबाजी के दम पर वाका क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 218 रनों पर समेट दी और 3-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर ली.