
विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे टीम इंडिया पूरी तरह से नतमस्तक दिखी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गया, जो वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में उसका सबसे कम स्कोर है. कंगारू टीम ने सिर्फ 11 ओवर में बिना विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए असली कमाल मिचेल स्टार्क ने किया. जिन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज का विकेट लिया था. स्टार्क की धारदार बॉलिंग के आगे भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप दिखा.
क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी हार के ये हैं गुनहगार
मिचेल स्टार्क और भारत...
टीम इंडिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड दमदार रहा है, उन्होंने सिर्फ 15 मैच में भारत के खिलाफ 25 विकेट झटके हैं. इस दौरान वह दो बार पारी में पांच विकेट झटक चुके हैं. 2015 में मेलबर्न में हुए एक मैच में मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 10 ओवर में 43 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब विशाखापट्टनम में उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.
भारत के लिए मिचेल स्टार्क बड़ी मुश्किल पैदा करते हैं, ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह अधिकतर टीम इंडिया के ओपनर्स और स्टार बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाते हैं. यही वजह है कि स्टार्क के हमले के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर चली जाती है.
क्लिक करें: वनडे में फिसड्डी साबित हो रहे सूर्या, 20 पारियों में 500 रन भी नहीं, कबतक मिलेगा मौका?
भारत के खिलाफ खेले गए 15 वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने 3-3 बार रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट किया है. शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव को वह 2-2 बार आउट कर चुके हैं और विराट कोहली को भी वह एक बार आउट कर चुके हैं. यानी टॉप-4 बल्लेबाज हमेशा ही स्टार्क के निशाने पर रहते हैं.
स्टार्क, बोल्ट और शाहीन...
सिर्फ मिचेल स्टार्क ही नहीं बल्कि बाएं हाथ के किसी भी तेज़ गेंदबाज़ के आगे जो बेहतर रफ्तार और स्विंग के साथ बॉलिंग कर रहा हो उसके खिलाफ टीम इंडिया स्ट्रगल करती हुई दिखी है. मिचेल स्टार्क के अलावा पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने हालिया वक्त में टीम इंडिया को काफी परेशान किया है.
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को देखें तो उन्होंने भारत के खिलाफ 13 वनडे मैच में 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ एक बार पारी में 5, एक बार पारी में 4 विकेट लिए हैं. साल 2019 में हेमिल्टन में खेले गए एक वनडे में भारतीय टीम सिर्फ 92 पर ऑलआउट हो गई थी, तब ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे. ट्रेंट बोल्ट भी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को अपना शिकार बनाते हैं, उन्होंने वनडे में शिखर धवन को 5, रोहित शर्मा को 4, विराट कोहली को 3 बार आउट किया है.
क्लिक करें: शर्मनाक... वनडे की सबसे बड़ी हार, 37 ओवर में मैच खत्म, AUS के आगे टीम इंडिया का ‘सरेंडर’
अगर पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी की बात करें तो वह वनडे में तो भारत के खिलाफ एक ही मैच खेल पाए हैं, लेकिन टी-20 में उन्होंने भारत के खिलाफ 3 मैच में तीन विकेट लिए हैं. यह तीनों विकेट 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप मैच में आए थे, जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इस मैच में शाहीन आफरीदी ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेकर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी.