scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप में शानदार खेल के लिए मिताली को तोहफे में मिली BMW

प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज हस्तियों तक ने भारत की इन बेटियों के खेल की प्रशंसा की है. बीसीसीआई की ओर से भी सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.

Advertisement
X
मिताली को मिली BMW
मिताली को मिली BMW

Advertisement

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम भले ही फाइनल में हार गई, लेकिन खिलाड़ियों को लगातार तोहफे मिल रहे हैं. हैदराबाद के बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने मंगलवार को भारतीय कप्तान मिताली राज को BMW तोहफे में दी. मिताली को ब्लैक कलर की BMW 320D कार मिली है.

चामुंडेश्वरनाथ खुद आंध्र प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान रहे हैं पिछले कुछ सालों में कई मौके पर खिलाड़ियों को कार गिफ्ट करते रहे हैं. अपने इसी काम को आगे बढ़ाते हुए चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को वर्ल्ड कप के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कार गिफ्ट करने की बात कही थी.

 

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज हस्तियों तक ने भारत की इन बेटियों के खेल की प्रशंसा की है. बीसीसीआई की ओर से भी सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.

Advertisement

पहले भी कर चुके हैं गिफ्ट

यह दूसरी बार चामुंडेश्वरनाथ मिताली को कार गिफ्ट कर रहे हैं. इससे पहले भी साल 2007 में चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली राज को शेवरले गिफ्ट की थी. मिताली के अलावा चामुंडेश्वरनाथ ने पी.वी सिधुं, और साक्षी मलिक को ओलंपिक में मेडल जीतने पर और दीपा करमाकर को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कार गिफ्ट कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में कार गिफ्ट की गई थी.

 

Advertisement
Advertisement