scorecardresearch
 

Mithali Raj: क्या रिटायरमेंट से वापस आएंगी मिताली राज? आईसीसी से कही दिल की बात

मिताली राज क्रिकेट फील्ड पर फिर से वापसी के संकेत दिए हैं. 39 साल की मिताली ने 23 साल के लंबे करियर में कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. मिताली की कप्तानी में भारत महिला टीम दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. मिताली राज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

Advertisement
X
मिताली राज (@Getty)
मिताली राज (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिताली राज ने पिछले महीने लिया था रिटायरमेंट
  • मिताली राज के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट फील्ड पर कमबैक के संकेत दिए हैं. मिताली राज ने खुलासा किया है कि वह महिला आईपीएल के पहले सीजन में खेलने के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने पर विचार कर सकती है. आईसीसी के नए पॉडकास्ट100% क्रिकेट के पहले एपिसोड में मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व स्टार ईसा गुहा और न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर फ्रेंकी मैके के साथ बातचीत के दौरान इसके संकेत दिए हैं. 

Advertisement

मिताली राज ने कहा, 'मैं उस विकल्प को खुला रख रही हूं. मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है. महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने बाकी हैं. महिला आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बनना प्यारा होगा.' बहुप्रतीक्षित वूमेन्स आईपीएल का उद्घाटन सीजन के अगले साल होने की उम्मीद है.'

मिताली ने बताया, 'सोचा था कि यह रिटायरमेंट मेरी लाइफ स्टाइल को धीमा कर देगी, इस अर्थ में कि मुझे अपने दिन,सप्ताह या अगली सीरीज को लेकर योजना बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिटायरमेंट के बाद मैं कोविड के साथ जूझ रही थी और जब मैं इससे उबर गई, तो मैं फिल्म के प्रोमोशन में में शामिल हो गई. गौरतलब है कि मिताली की बायोपिक शाबाश मिठू इस महीने की शुरुआत में भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

शेफाली वर्मा की जमकर तारीफ की

Advertisement

मिताली राज ने शेफाली वर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "मैं उनके खेल का बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं. मैंने देखा है कि वह एक ऐसी खिलाड़ी है जो किसी भी आक्रमण और किसी भी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखती है. वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो आपको शायद पीढ़ी में एक बार देखने को मिलती है.

मिताली राज कहती हैं, 'जब मैंने शेफाली को एक घरेलू मैच में देखा था, तब वह भारतीय रेलवे के खिलाफ खेलती थी और उसने एक अर्धशतक बनाया था. मुझे शेफाली में एक ऐसी खिलाड़ी की झलक दिखाई दे रही थी, जो अपनी पारी से पूरे मैच को बदल सकती थी. और जब वह चैलेंजर ट्रॉफी के पहले संस्करण में वेलोसिटी के लिए खेली, तो वह मेरी टीम में ही थी. मैंने देखा कि उसके पास वह क्षमता और ताकत है जो आपको उस उम्र में छक्के लगाने के लिए शायद ही मिले.'

पिछले महीने लिया था रिटायरमेंट

मिताली राज ने 8 जून 2022 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. 39 साल की मिताली को ने 23 साल के लंबे करियर में कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. मिताली की कप्तानी में भारत महिला टीम दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. मिताली ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 10868 रन बनाए.

Advertisement

वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए. वहीं, टेस्ट में मिताली का एवरेज 43.68 और टी20 इंटरनेशनल में 37.52 का रहा. मिताली राज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 68 रनों की पारी खेली थी.


 

Advertisement
Advertisement