scorecardresearch
 

जब टीम इंडिया की कप्तान को बिना रिजर्वेशन करना पड़ा ट्रेन का सफर

'भारतीय क्रिकेटर के रूप में मैंने हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा रेल से अनारक्षित सीट पर की. पुरुषों के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.’

Advertisement
X
मिताली राज
मिताली राज

Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शीर्ष तक की अपनी यात्रा को याद किया और खुलासा किया कि भारतीय खिलाड़ी के रूप में उन्होंने ट्रेन में अनारक्षित सीट पर भी यात्रा की.

मिताली ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मेरी यात्रा के दौरान मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा. अब हम बीसीसीआई के अंतर्गत हैं, लेकिन उस समय (जब महिला खिलाड़ी बीसीसीआई के अंतर्गत नहीं थी) हमें खिलाड़ी के रूप में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलती थीं. भारतीय क्रिकेटर के रूप में मैंने हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा रेल से अनारक्षित सीट पर की. पुरुषों के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.’

जोधपुर में जन्मीं मिताली ने कहा, ‘लेकिन इन मुश्किलों ने हमें मजबूत बनाया. महिला के रूप में हमें शुरुआती चरण में इतनी अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इसके बाद जब हम परिपक्व हुए और चुनौतियों को स्वीकार किया, इसलिए हम मानसिक रूप से मजबूत हुए.’ मिताली ने याद किया कि किस तरह उनके दादा-दादी उनके खेल से जुड़ने में सहज नहीं थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement