scorecardresearch
 

Mithali Raj: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलीं टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. नड्डा से मुलाकात के बाद मिताली राज के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. मिताली राज ने इस साल जून में रिटायरमेंट ले लिया था. मिताली की कप्तानी में भारतीय टीम दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही.

Advertisement
X
मिताली राज और जेपी नड्डा (@Twitter)
मिताली राज और जेपी नड्डा (@Twitter)

टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. दोनों की यह मुलाकात हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नोवोटेल होटल में हुई. इस मुलाकात के दौरान मिताली राज ने जेपी नड्डा को गुलदस्ता भी भेंट किया. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मिताली राज के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं.

Advertisement

तेलंगाना में अगले साल होने हैं चुनाव

तेलंगाना में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसमें मुख्य मुकाबला तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS),कांग्रेस और बीजेपी के बीच रहने वाला है. बीजेपी ने अभी से ही इस चुनाव के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है. 2018 में टीआरएस ने 119 विधानसभा सीटों में से 88 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस के खाते में 19 और बीजेपी के खाते में एक सीट आई थी. हाल ही में कराए गए एक निजी सर्वे के अनुसार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टीआरएस को लगभग 39 और बीजेपी को 30 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई गई है जिससे भाजपा का मनोबल अभी से काफी बढ़ गया है.

पार्टी का विस्तार करने में जुटी बीजेपी

अब बीजेपी राज्य की प्रमुख हस्तियों को पार्टी से जोड़ने की कवायद कर रही है. मिताली से मुलाकात के बाद जेपी नड्डा हनमकोंडा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा के तीसरे चरण के समापन के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. हनमकोंडा से लौटने के बाद जेपी नड्डा सिने स्टार नितिन कुमार रेड्डी से उसी होटल में मुलाकात करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा नितिन को राज्‍य में भाजपा संग जुड़ने का अनुरोध कर सकते हैं.

Advertisement

मिताली ने जून में लिया था रिटायरमेंट

टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने इस साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. 39 साल की मिताली ने 23 साल के लंबे करियर में भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. मिताली की कप्तानी में भारतीय महिला टीम दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही. मिताली ने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 10868 रन बनाए.

1999 में किया था अपना डेब्यू

साल 1999 में 16 साल की उम्र में मिताली राज ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस डेब्यू मुकाबले में ही मिताली ने नाबाद 114 रनों की पारी खेल डाली थी. इसके सामिताली डेब्यू पर शतक जड़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गई थीं. मिताली लगातार सात वनडे अर्धशतक बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं. साथ ही मिताली के नाम पर ही वूमेन्स वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी (64) जड़ने का रिकॉर्ड भी है. 

 

Advertisement
Advertisement