scorecardresearch
 

हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना: मिताली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य महिला ट्वेंटी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है.

Advertisement
X
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य महिला ट्वेंटी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है. मिताली ने अभ्यास मैचों से पहले कहा, ‘हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है लेकिन हम सभी ग्रुप मैचों को नॉकआउट मैचों की तरह लेंगे.’ मिताली ने कहा कि टीम को वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज काफी सफल रहीं.

Advertisement

मिताली राज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ हमारी टी20 सीरीज काफी सफल रही. इन जीत के साथ वर्ल्ड कप में उतरकर टीम आत्मविश्वास से भरी है. टीम जिस चरण से गुजर रही है उसे देखकर मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई क्यों नहीं कर पाएं.’ प्रतियोगिता के सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी के बारे में पूछने पर मिताली ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताया लेकिन साथ ही कहा कि हाल में भारत ने इस टीम को हराया है.

श्रीलंका की कप्तान शशिकला श्रीवर्धने ने भी ऑस्ट्रेलिया को सबसे कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताते हुए कहा कि फिलहाल वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. आयरलैंड की कप्तान इसोबेल जायस को न्यूजीलैंड की टीम सबसे मजबूत नजर आती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया शानदार फार्म में है.

बांग्लादेश की कप्तान जहानआरा आलम ने भारत को कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताया लेकिन कहा कि उनकी टीम में छाप छोड़ने की क्षमता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं भारत का समर्थन करती हूं, वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन मैं किसी अन्य टीम को उतना कड़ा प्रतिद्वंद्वी नहीं मानती.’ क्षेत्ररक्षण की चिंताओं के बारे में पूछने पर मिताली ने कहा कि प्रशंसकों को वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टीम के क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है.

Advertisement
Advertisement