scorecardresearch
 

Mithali Raj: टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अडानी की टीम ने बनाया मेंटर

मिताली राज मगि प्रीमियर लीग (WPL) में भाग नहीं लेंगी. मिताली को गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम का मेंटर और सलाहकार नियुक्त किया है. मिताली राज ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायनमेंट ले लिया था. मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट के अलावा232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.

Advertisement
X
मिताली राज
मिताली राज

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की ओर से मार्च-अप्रैल के दौरान वूमेन्स प्रीमियर लीग का आयोजन है. बीसीसीआई की ओर से चंद दिनों पहले इसके लिए पांचों टीमों के नाम का भी ऐलान कर दिया गया था. मों की नीलामी में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी थी जिसके लिए अडानी स्पोर्टलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए. अहमबाद फ्रेंचाजी ने अपनी टीम का नाम गुजरात जायंट्स रखा है.

Advertisement

अब गुजरात जायंट्स ने एक बड़ा फैसला लेता हुए टीम इंडिया की पूर्व कप्तान भारतीय कप्तान मिताली राज को अपनी टीम का मेंटर और सलाहकार नियुक्त किया है. महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाली मिताली राज ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया. मिताली टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी.

क्लिक करें- महिला IPL में होगा अडानी Vs अंबानी, दोनों ने खरीदीं टीमें, BCCI ने की करोड़ों की कमाई

मिताली राज ने शनिवार को कहा, 'महिला प्रीमियर लीग का शुरूआती सत्र महिला क्रिकेट के लिए शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिये काफी बढ़ावा देने वाला है.' उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिये प्रोत्साहित होंगी.

Advertisement

मिताली राज का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

40 साल की मिताली राज ने अपने 23 साल के लंबे करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. मिताली ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने 50.68 से  की औसत से 7805 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 64 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट मैचों में मिताली के नाम 699 और टी20 में 2364 रन दर्ज हैं.

टेस्ट में मिताली का एवरेज 43.68 और टी20 इंटरनेशनल में 37.52 का रहा. मिताली राज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 68 रनों की पारी खेली थी. मिताली की कप्तानी में भारत महिला टीम दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी.


 

Advertisement
Advertisement