scorecardresearch
 

जहीर खान ने बनाई ड्रिंक 'जहीर यॉर्क खस', आप भी लीजिए मजा...

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का खुमार लोगों पर चढ़ चुका है. दिल्ली में तो दीवानगी इस कदर हावी हो चुकी है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों के नाम से मॉकटेल्स भी आ गई हैं और इन्हें खुद इन खिलाड़ियों ने ही बनाया है. यॉर्कर फेंकने में माहिर जहीर खान ने बनाई है जहीर यॉर्क खस.

Advertisement
X
जहीर खान
जहीर खान

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का खुमार लोगों पर चढ़ चुका है. दिल्ली में तो दीवानगी इस कदर हावी हो चुकी है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों के नाम से मॉकटेल्स भी आ गई हैं और इन्हें खुद इन खिलाड़ियों ने ही बनाया है. यॉर्कर फेंकने में माहिर जहीर खान ने बनाई है जहीर यॉर्क खस.

Advertisement

इन सभी ड्रिंक्स की कीमत भी आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली है. एक ड्रिंक की कीमत 440 रुपये रखी गई है. जहीर के अलावा जेपी डुमिनी की ड्रिंक है हैट्रिक पन्ना तो वहीं बॉलर मयंक अग्रवाल ने बनाया है बीएमडब्ल्यू कूलर. एक और गेंदबाज गुरिंदर संधु ने जो मॉकटेल बनाई है उसका नाम बाउंसर मेरी है. ये सारी ड्रिंक्स जेडब्ल्यू मैरियट में आपके लिए उपलब्ध रहेंगी.

लोगों पर चढ़ रही आईपीएल की दीवानगी को कैश कराने के लिए मॉकटेल की ये रेंज निकाली गई है जिनका मजा आप आईपीएल खत्म होने तक ले सकते हैं. दिल्ली की इस गर्मी को बीट करने के लिए ये ड्रिंक्स अच्छे ऑप्शन जरूर हो सकते हैं लेकिन इनको इन्जॉय करने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि एक ड्रिंक की कीमत 440 रुपये है.

Advertisement
Advertisement