scorecardresearch
 

IND Vs ENG: कोहली का खौफ! मोईन अली बोले- नहीं जानता विराट को कैसे आउट करेंगे

कोहली बेटी के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए थे. वह पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे.

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली. (AFP Photo)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली. (AFP Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटी के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए थे कोहली
  • भारत आने वाली है इंग्लैंड की टीम
  • मोईन अली ने विराट कोहली का प्रशंसा की

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने कहा कि वह नहीं जानते कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से कैसे पार पाना है और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम की शानदार जीत का हिस्सा नहीं होने के कारण यह स्टार बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अधिक प्रेरित होगा.

Advertisement

कोहली बेटी के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए थे. वह पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. मोईन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हम उन्हें कैसे आउट करेंगे? वह निश्चित तौर शानदार खिलाड़ी हैं. विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं. वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित रहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया में टीम के अच्छे प्रदर्शन के बाद वह अधिक प्रेरित होंगे क्योंकि वह बेटी के जन्म के कारण स्वदेश लौट आए थे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि हमें उन्हें कैसे आउट करना है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उनकी कोई कमजोरी है, लेकिन हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है और हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं.’मोईन ने कहा, ‘वह बहुत अच्छे इंसान और मेरे अच्छे मित्र हैं. हम क्रिकेट को लेकर अधिक बात नहीं करते.'

Advertisement

कोविड-19 से उबरने के बाद वापसी करने वाले मोईन ने कहा कि वह अब भी मैच विजेता प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और भारत की चुनौती के लिए तैयार हैं. टेस्ट सीरीज के अलावा इंग्लैंड को भारत में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलने हैं.

मोईन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है और अगली सीरीज के लिए उन्होंने छोटे- छोटे लक्ष्य तय किए हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे टीम में चुना जाता है या नहीं यह अलग मसला है. जहां तक खेलने की बात है तो मुझे लगता है कि मैं तैयार रहूंगा. मैंने लंबा इंतजार किया है.' मोईन ने कहा, ‘मुझे अब भी लगता है कि मैं विकेट ले सकता हूं, रन बना सकता हूं और मैच विजेता प्रदर्शन कर सकता हूं. मेरे छोटे-छोटे लक्ष्य हैं, जिन्हें मैं पहले हासिल करना चाहता हूं. मैं 200 विकेट लेने से ज्यादा दूर नहीं हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि वे इन चीजों पर गौर नहीं करते, लेकिन मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं. इसके बाद मैं अगले लक्ष्य पर ध्यान दूंगा.'  33 वर्षीय खिलाड़ी मोईन अली को इंग्लैंड टीम के श्रीलंका पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. इंग्लैंड ने इस सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. मोईन ने टेस्ट क्रिकेट में 181 विकेट लिये हैं और 2782 रन बनाए हैं.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement