scorecardresearch
 

स्टंप माइक की आवाज बढ़ाई जानी चाहिए: मोइन अली

Moeen Ali wants stump microphones to be turned up: मोइन अली ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनॉन गैब्रिएल द्वारा समलैंगिकता पर की गई टिप्पणी के बाद कहा कि मैच के दौरान स्टंप माइक की आवाज और बढ़ाई जानी चाहिए ताकि ऐसे खिलाड़ियों को पकड़ा जा सके.

Advertisement
X
Moeen Ali
Moeen Ali

Advertisement

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनॉन गैब्रिएल द्वारा समलैंगिकता पर की गई टिप्पणी के बाद कहा कि मैच के दौरान स्टंप माइक की आवाज और बढ़ाई जानी चाहिए ताकि ऐसे खिलाड़ियों को पकड़ा जा सके. गैब्रिएल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मेहमान टीम के कप्तान जो रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से संबंधित टिप्पणी की थी जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया.

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस समेत कुछ लोगों का मानना है कि स्टंप माइक की आवाज कम कर दी जानी चाहिए. 'ईएसपीएन' ने मोइन के हवाले से बताया, 'अब समय आ गया है कि लोग अच्छा बर्ताव करें. स्टंप माइक की आवाज बढ़ा दी जाए. उसे कम करने की क्या जरूरत है? ताकि लोग अभद्र भाषा का उपयोग कर सके? व्यतिगत बयानबाजी की कोई आवश्यकता नहीं है.'

Advertisement

प्रमोशनल ट्वीट पर ट्रोल हुए थे विराट, अब शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मोइन ने कहा, 'यह बुरा है क्योंकि शेनॉन एक अच्छा और शांत आदमी है, लेकिन समाज इसी तरह का है. लोगों के मुंह से चीजें बाहर आ जाती है. आप इससे बचकर नहीं निकल सकते. आपको सचेत रहना होगा.' उन्होंने यह भी माना कि स्टंप माइक के जरिए मनोरंजक चीजें भी रिकॉर्ड हो सकती हैं, जैसा की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज में हुआ.

मोइन ने कहा, 'सोचिए वह पुरानी कहानियां, अगर हम उन्हें रिकॉर्ड कर पाते. हम अब ऐसा कर सकते हैं. हमेशा अभद्र भाषा का उपयोग करने की जरूरत नहीं है, आप मजाक कीजिए. हम लोगों को खेल से जोड़ना चाहते हैं, स्लेजिंग करने के अन्य तरीकें हैं. अगर आप यह नहीं मानते कि दूसरा खिलाड़ी अच्छा है, तो उसे यह बताइए. उनके क्रिकेट के बारे में स्लेज कीजिए लेकिन व्यक्तिगत तौर पर कुछ मत बोलिए. माइक की आवाज बढ़ाई जाए.'

Advertisement
Advertisement