scorecardresearch
 

मोहाली टेस्ट : इंग्लैंड ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत और इंग्लैंड की टीमें मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तैयार से है. दोनों ही टीमें इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी. पांच टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया एक-शून्य से आगे है.

Advertisement
X
विराट कोहली और एलिस्टर कुक
विराट कोहली और एलिस्टर कुक

Advertisement

मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच  होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह युवा खिलाड़ी करुण नायर को मौका दिया  गया है. मुरली विजय के साथ पारी की शुुरुआत विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल करेंगे. दोनों ही टीमें इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी. पांच टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया एक-शून्य से आगे है. वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी सीरीज में वापसी करने की. लिहाजा मोहाली के ठंडे मौसम में गर्मा-गर्म मुकाबला देखने को मिलेगा.

मोहाली में होगा मुकाबला
मोहाली की विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. सुबह के समय तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और ठंडे मौसम में पांचों दिन यह मदद मिलेगी. स्पिनरों को पिच से मदद मिलने के लिए इंतजार करना होगा. दोनों ही टीमों को 20 विकेट हासिल करने के लिए तेज गेंदबाजों को अहम भूमिका निभानी होगी. इंग्लैंड सीरीज में एक-शून्य से पीछे है. लेकिन वो पटलवार के लिए जानी जाती है. ऐसे में कोहली एंड कंपनी को पूरी ताकत के साथ खेल दिखाना होगा. मोहाली की पिच के मिजाज को भंवते हुए स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया जा सकता है.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर पाएं हैं. ऐसे में इन बल्लेबाजों पर अपने प्रदर्शन को अच्छा करने का दबाव रहेगा. भारत को विकेटकीपर बल्लेबाज साहा की कमी खलेगी, लेकिन पार्थिव पटेल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह आसानी से जिम्मेदारियों को संभाल सकते हैं. साहा भारत के टॉप और निचले क्रम के बीच की अहम कड़ी बन चुके हैं.

आंकड़ों में भारत और इंग्लैंड की टीमें
दोनों ही टीमों के बीच अबतक 114 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 22 और इंग्लैंड ने 43 जीते हैं और 49 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारत में दोनों के बीच में कुल 57 मुकाबले खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 16 इंग्लैंड ने 13 में जीत दर्ज की है, जबकि 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. अगर इंग्लैंड में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों ने 57 मुकाबलों खेले हैं. भारत सिर्फ छह ही जीत पाया है और इंग्लैंड ने 30 में जीत दर्ज की है और 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

मोहाली में इंग्लैंड ने एक टेस्ट भी नहीं जीता
मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी माना जा रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसे छह में जीत एक में हार मिली है और पांच मुकाबले ड्रॉ रहे. भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 50 फीसदी रहा है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे दो में हार मिली है और एक ड्रॉ रहा है.

Advertisement

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी
आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मैदान पर टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी माना जा रहा है. लेकिन 'विराट सेना' को अपने खेल के स्तर को उठाना होगा. तभी टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल कर पाएगी. इंग्लैंड टीम हर हाल में वापसी की कोशिश करेगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा.

इंग्लैंड : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जानी बेयरस्टा, बेन डकेट, आदिल रशीद, जैक बाल, गैरी बालांस, जोस बटलर, स्टीव फिन, क्रिस वोक्स, जिम्मी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, जेरेथ बेट्टी, मोईन अली, जफर अंसारी.

Advertisement
Advertisement