भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमान पर होता है. साथ ही एक दूसरे पर निशाना भी साधा जाता है. लेकिन खिलाड़ियों के बीच खेल भावना और अपनापन बरकरार रहता है. क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भले ही जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता के लिए जाने जाते हो, लेकिन मैदान के बाहर इन दोनों के बीच बेहद दोस्ताना संबंध हैं.
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर एक दूसरे की तारीफ भी करते हैं. सोमवार को भी ऐसा कुछ हुआ. पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ चैट कर रहे थे.एक यूजर ने उनसे पूछा कि उनकी नजर में विश्व का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कौन है? मोहम्मद आमिर ने एक शब्द में जवाब दिया- विराट कोहली. मोहम्मद आमिर के इस जवाब के बाद तो भारतीयों ने कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.
Virat kohli https://t.co/MzcRQfBigg
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) July 16, 2017
एक अन्य यूजर ने थोड़ा घुमाकर यही सवाल मोहम्मद आमिर से पूछा, “जो रूट, विराट कोहली, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ में कौन बेस्ट है?” आमिर का जवाब था- सभी अच्छे हैं लेकिन निजी तौर पर विराट कोहली.
They all are but personally Virat kohli https://t.co/lYFNz4P5y2
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) July 16, 2017
एक यूजर ने आमिर से पूछा कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उन्हें साधारण गेंदबाज बताया था, तो उन्हें गेंदबाजी करते हुए आपको कैसा लगता है? इस पर आमिर ने कहा, “जैसा बाकी बल्लेबाजों को करके लगता है.” आमिर ने हिन्दी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के गाने “मैं फिर भी तुम को चाहूंगा” को अपना पसंदीदा गाना बताया.
Mein phir bhi tumko chahoonga https://t.co/YpaJUVtHpx
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) July 16, 2017
ट्विटर चैट पर मोहम्मद आमिर अपने खेल और निजी जीवन दोनों से जुड़े सवालों के जवाब दिए. आमिर ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम को अपना ऑल टाइम फेवरेट आइकॉन बताया.
Always waseem akram https://t.co/bTWFBVdnRE
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) July 16, 2017
आमिर ने एशिया कप 2016 में भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को अपना सबसे अच्छा स्पेल बताया. एक यूजर ने आमिर से पूछा कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके लिए सबसे खास लम्हा क्या था? इस पर उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के लिए खेलना.”
There are many but if i have to pick than Asia cup 2016 against india https://t.co/8zdsxCgV5B
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) July 16, 2017
चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को आउट किया था. उनकी और हसन अली की घातक गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने पूरी भारतीय टीम को 30.3 ओवरों में 158 रनों पर आउट कर दिया था. पाकिस्तान ने 180 रनों से मुकाबला जीत लिया था.