घरेलू क्रिकेट में वापसी की उम्मीदों के बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक्टिंग का इरादा टाल दिया है. आमिर स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके लिए आईसीसी से घरेलू क्रिकेट में खेलने की मंजूरी मांगी है.
उनका प्रतिबंध अगस्त 2015 में खत्म होगा. आमिर ने सोमवार को कहा, मेरे लिए हमेशा से क्रिकेट पहली प्राथमिकता रहा है और अब पीसीबी के प्रयासों से लगता है कि मुझे आखिर कार जल्द ही क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा, 'मैंने हाल फिलहाल के लिए फिल्म ब्लाइंड लव में काम करने की योजनाएं टाल दी हैं और केवल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी के लिए खुद को तैयार करने पर ध्यान दे रहा हूं. '
(इनपुट: भाषा)