स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर से आईसीसी ने समय से पहले बैन हटा लिया है. इस तेज गेंदबाज का बैन 2 सितंबर को खत्म होना था लेकिन आईसीसी ने यह बैन हटा लिया है. आमिर अब घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और आमिर पर 2010 इंग्लैंड दौरे पर बैन लगा था. इन तीनों को लॉर्ड्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. इसके बाद तीनों को ही क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि 22 वर्षीय आमिर अभी से घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. आमिर के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पिछले सप्ताह बताया था कि इस बात की संभावना है कि उसे घरेलू क्रिकेट में खेलने की तुरंत इजाजत मिल जाए. आमिर के पास अब वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान में होने वाले सुपर-8 टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की संभावना बन जाएगी क्योंकि इसके बाद घरेलू सीजन खत्म हो जाएगा और फिर अक्टूबर से शुरू होगा.