पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 32 साल के आमिर ने दूसरी बार रिटायरमेंट लिया. इससे पहले उन्होंने दिसबंर 2020 में भी संन्यास लिया था. लेकिन मार्च 2024 में संन्यास तोड़ते हुए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. फिर आमिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तानी टीम के लिए खेले.
आईपीएल में खेलना चाहते हैं मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा लौटें. आमिर का फोकस अब केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर है. आमिर का सपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने का है. आमिर ने खुलासा किया है कि वो आईपीएल 2026 में खेलने के योग्य होंगे और मौका मिला तो वो जरूर इसमें खेलना चाहेंगे.
बता दें कि मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं. ऐसे में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे. मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी शो 'हारना मना है' में कहा- अगले साल तक मैं आईपीएल में खेलने के योग्य हो जाऊंगा. और अगर मौका मिला तो मैं आईपीएल में खेलूंगा.'
शो के होस्ट ताबिश हाशमी ने मोहम्मद आमिर से पूछा कि आईपीएल में खेलने के लिए पाकिस्तान में उनकी आलोचना की जाएगी तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? इस पर आमिर ने कहा, 'आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे.' आमिर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और रमीज राजा की बात कर रहे थे. अकरम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं रमीज राजा कमेंट्री कर चुके हैं.
... अजहर महमूद भी खेल चुके आईपीएल
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद इंग्लैंड की नागरिकता लेने के बाद आईपीएल में खेल चुके हैं. अजहर ने 2012-15 के दौरान कुल 23 आईपीएल मैचों में 388 रन बनाने के अलावा 29 विकेट लिए. इनमें से 22 मैच अजहर महमूद ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और एक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला. अब आमिर भी अजहर महमूद के रास्ते पर चलकर आईपीएल खेलने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 119 विकेट, वनडे में 81 और टी20 इंटरनेशनल में 71 विकेट चटकाए. आमिर को सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के साथ 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2015 में आईसीसी ने समय से पहले ही आमिर पर लगा बैन हटा लिया था.
बता दें कि 2008 आईपीएल सीजन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे और राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में मौका नहीं दिया गया है. मगर यहां बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में पहली और आखिरी बार मौका मिला था.
पहले सीजन में 8 टीमें थीं, जिनमें से पांच में ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों खेले थे. 2008 सीजन में शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक और शोएब अख्तर समेत 11 खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में सबसे ज्यादा 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे. इनमें सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल थे.
2008 में किस टीम में कितने पाकिस्तानी प्लेयर खेले
केकेआर में 4 प्लेयर खेले- सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज, उमर गुल.
राजस्थान टीम में 3 प्लेयर- कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर.
दिल्ली टीम में 2 प्लेयर- मोहम्मद आसिफ, शोएब मलिक.
डेक्कन चार्जर्स में 1 प्लेयर- शाहिद आफरीदी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 1 प्लेयर- मिस्बाह उल हक.