scorecardresearch
 

PAK को झटका, वर्ल्ड XI के खिलाफ T-20 सीरीज से बाहर हुए आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी सूत्रों के अनुसार आमिर ने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए पीसीबी और मुख्य कोच मिकी ऑर्थर से अनुमति ले ली है.

Advertisement
X
मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो)
मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो)

Advertisement

पाकिस्तान की टीम जब टी20 सीरीज में वर्ल्ड इलेवन से भिड़ेगी, तो उसके चोटी के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इसमें शिरकत नहीं कर पाएंगे. दरअसल, आमिर अपने बच्चे के जन्म के लिए लंदन में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सूत्रों के अनुसार आमिर ने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिये पीसीबी और मुख्य कोच मिकी ऑर्थर से अनुमति ले ली है. हालांकि टीम के अन्य सूत्रों का दावा है कि आमिर लाहौर में सीरीज से हट सकते हैं क्योंकि एसेक्स के लिए पिछला मैच खेलते हुए उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

एक सूत्र ने कहा, वह इस साल लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह साफ है कि वह अपनी पीठ की समस्या से कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, क्योंकि पाकिस्तान को इस महीने के अंत में संयुक्त अरब अमीरात में सीरीज खेलनी है.

Advertisement

आमिर ने जून में ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ तीन विकेट झटककर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल के बाद से वह पाकिस्तान नहीं लौटे हैं, यहां तक की जश्न मनाने के लिए भी नहीं क्योंकि वह एसेक्स के लिये काउंटी चैंपियनशिप खेलने में व्यस्त थे.

ये है प्रोग्राम -

पहला टी-20 मैच– 12 सितंबर, मंगलवार, रात आठ बजे (भारतीय समय)

दूसरा टी-20 मैच– 13 सितंबर, बुधवार, रात आठ बजे (भारतीय समय)

तीसरा टी-20 मैच– 15 सितंबर, गुरुवार, रात आठ बजे (भारतीय समय)

विश्व एकादश- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, जॉर्ज इलियट, तमीम इकबाल, डेविड मिलर, टिम पेन, थिसारा परेरा, डैरेन सामी, सैम्युअल बद्री, मोर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर

 

Advertisement
Advertisement