Noel David: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर नोएल डेविड से मुलाकात की. डेविड पिछले कुछ वर्षों से किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है. भारत के लिए चार एकदिवसीय मैच खेलने वाले नोएल ने अपने क्रिकेटिंग करियर में हैदराबाद टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला.
अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं डेविड
अब एचसीए नोएल डेविड किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी का लागत समेत उनके स्वास्थ्य खर्चों का निर्वहन करेगा. अजहरुद्दीन ने उन्हें इसका आश्वासन दिया. नोएल डेविड हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं.
मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, 'आज हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपोलो अस्पताल में नोएल डेविड से मुलाकात की. इस महीने अपोलो अस्पताल, जुबली हिल्स में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद नोएल स्वस्थ हो रहे हैं.'
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, 'अजहरुद्दीन पहले मुलाकात नहीं कर सकते थे क्योंकि नोएल को सर्जरी के बाद वातावरण में रखा जाना था. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ सुब्रह्मण्यम से मुलाकात की और सर्जरी और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल के बारे में जानकारी ली.'
अजहरुद्दीन ने मदद का वादा किया
इसी बीच, अस्पताल के सीओओ के साथ बैठक में अजहरुद्दीन ने पुष्टि की कि एचसीए नोएल की सर्जरी का खर्च वहन करेगा. बयान में कहा गया है, 'अपोलो जुबली हिल्स के सीओओ तेजस्वी राव के साथ एक बैठक में अजहरुद्दीन ने दोहराया कि एचसीए नोएल की सर्जरी की लागत को वहन करेगा. साथ ही, नोएल को अपने व्यक्तिगत खर्च को पूरा करने में मदद का वादा भी किया.'
नोएल एक ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर थे, जिन्होंने 1997 में भारत के लिए चार एकदिवसीय मैच खेले थे. उस साल उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की जगह वेस्टइंडीज भेजा गया था. नोएल अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर सके. उन्होंने चार एकदिवसीय विकेट लिए, जिसमें उनकी इकॉनमी रेट चार से कुछ ज्यादा थी. उन्होंने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल 1997 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.