scorecardresearch
 

HCA की बैठक में अजहरुद्दीन को 'नो एंट्री' पर बवाल

रविवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. विवेक के द्वारा लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. इसी बैठक में शामिल होने के लिए जब अजहरुद्दीन वहां पहुंचे तो उन्हें बैठक में शामिल नहीं होने दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन अब क्रिकेट की राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन यहां भी उनकी राह आसान नहीं है. रविवार को उप्पल में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में अजहरुद्दीन को शामिल नहीं होने दिया, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया.

दरअसल, रविवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. विवेक के द्वारा लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. इसी बैठक में शामिल होने के लिए जब अजहरुद्दीन वहां पहुंचे तो उन्हें बैठक में शामिल नहीं होने दिया. जिसको लेकर वहां मौजूद कई बड़े अधिकारियों और सदस्यों ने विरोध किया.

पूर्व कांग्रेस सांसद वी. हनुमंत राव, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ए. शिवपाल यादव, पूर्व गेंदबाज़ वेंकटपति राजू समेत अन्य कई सदस्यों ने अजहर को बैठक में शामिल करने की मांग की. बताया जा रहा है कि बैठक में लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशों को मान लिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले वर्ष अजहर ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था. हालांकि, वे अध्यक्ष नहीं बन पाए थे. अजहरुद्दीन साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने जा चुके हैं.

आपको बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की ओर से 99 टेस्ट मैचों में 6215 रन बनाए हैं. वहीं 334 वनडे में अजहर के नाम 9378 रन दर्ज हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं.

Advertisement
Advertisement