Mohammad Azharuddin Babar Azam: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. साथ ही साथ अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर बाबर को एक बड़ी सलाह भी दी है. उन्होंने कुछ रणनीतियों को बदलने पर भी जोर दिया है.
पाकिस्तान टीम को हाल ही में अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश से हार खेलनी पड़ी थी. साथ ही न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बाबर ने 66 और 79 रन बनाए थे, मगर फिर भी स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई थी.
अजहरुद्दीन की बाबर को अहम सलाह
इसी के बीच अजहरुद्दीन ने कहा कि बाबर आजम स्वाभाविक तौर ओपनर नहीं है. उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए और खुद को मिडिल ऑर्डर में लाना चाहिए. अजहरुद्दीन ने यह बात यूएई में इंटरनेशनल टी20 लीग के दौरान कही.
Doesn't take too much to be happy ☺️ pic.twitter.com/udKmZTHl6V
— Babar Azam (@babarazam258) January 16, 2023
अजहरुद्दीन ने कहा, 'पाकिस्तान टीम में इस वक्त दो अहम ओपनर बाबर और रिजवान हैं. पिछले बड़े टूर्नामेंट में बाबर कई बार LBW आउट हुए. इन्हीं सब चीजों को लेकर आपको सोचने की जरूरत है. यदि आप टॉप ऑर्डर में रन नहीं बना पा रहे हैं, तो आपको नंबर-3 या नंबर-4 पर आना चाहिए. इससे पाकिस्तानी टीम को फायदा होगा. आपको अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है, क्योंकि वह (बाबर) एक नेचुरल ओपनर नहीं है.'
कप्तानी के मामले में किया बाबर का सपोर्ट
हालांकि अजहरुद्दीन ने कप्तानी के मामले में बाबर आजम का सपोर्ट किया है. साथ ही उन्हें कुछ टाइम देने की बात भी कही. अजहरुद्दीन ने कहा, 'हर व्यक्ति को सीखने के लिए समय लगता है. कितना समय हो चुका है? 1-2 साल? उसे और थोड़ा टाइम दीजिए. इतने कम समय में किसी की कप्तानी को आंकना सही नहीं है.'