Team India, New Test Captain: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कुछ दिन पहले टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अब भारतीय टीम को इस फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश है. रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत टेस्ट कैप्टन की रेस में सबसे आगे हैं.
अब पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टेस्ट कप्तानी को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. अजहरुद्दीन का मानना है कि रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी के लिए परफेक्ट होंगे. अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'मेरी राय में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं.'
रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर हो गए थे. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. हालांकि, केएल राहुल अपनी कप्तानी का जलवा नहीं दिखा पाए और पहले दो मुकाबलों में भारत टीम को हार झेलनी पड़ी है.
Rohit Sharma in my opinion is best suited to lead the team.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) January 22, 2022
बीसीसीआई अगर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की बागडोर सौंपती है, तो तीनों फॉर्मेट में भारत का एक ही कप्तान होगा. ऐसे में रोहित किंग कोहली और एमएस धोनी के बाद तीनों प्रारूपों में फुल टाइम कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले तीसरे भारतीय कप्तान होंगे.
श्रीलंका से टेस्ट सीरीज में भिड़ंत
भारतीय टीम अगले महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. पहला टेस्ट मैच 25 फरवरी एवं दूसरा टेस्ट पांच मार्च से खेला जाना है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अभी टेस्ट कप्तानी को लेकर हड़बड़ाहट में फैसला नहीं लेना चाहती है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए 334 वनडे मैचों में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए. अजहर ने वनडे में 7 शतक और 58 अर्धशतक जड़े. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल थे.