स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने की वजह से भारतीय टेस्ट मुश्किल में घिरती नजर आ रही है. टीम इंडिया को जल्द ही टेस्ट टीम का नया कप्तान चुनना है और इस पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. इनमें से एक नाम है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर्स के कप्तान रोहित शर्मा का. इस बारे में हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने भी अपनी राय रखी है.
टीम इंडिया की कप्तान पर क्या बोले हफीज?
आजतक से खास बातचीत में पूर्व पाकिस्तान ऑलराउंडर ने कहा कि रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभालना चाहते हैं या नहीं यह रोहित पर ही निर्भर करेगा. हफीज ने कहा, 'यह बात मुख्य तौर पर रोहित शर्मा पर भी निर्भर करेगी कि वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभालना चाहते हैं या नहीं. इस दबाव को वह झेलना चाहते हैं या नहीं यह उस खिलाड़ी पर निर्भर करता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि जो भी भारतीय टीम का नेतृत्व करेगी वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगा.
भारत-पाक मुकाबलों से होता है फायदा
हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले हफीज ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं और हम सभी भारतीय क्रिकेट टीम को बेहतक करते देखना चाहते हैं. आजतक से खास बातचीत में मोहम्मद हफीज ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर भी अपनी बात रखी. हफीज ने कहा, 'जब ICC बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले से करती है तब उसे एक अच्छी ऑडिएंस इंगेजमेंट मिलती है और उसे फायदा होता है. दोनों टीमों पर जीत का बड़ा दबाव होता है.'
एक हार बढ़ा देती है दबाव
उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में जो भी टीम हारती है उसका आत्मविश्वास आगे आने वाले मुकाबले के लिए कम हो जाता है. हमने यह पिछले टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भी देखा, भारत हार के बाद अपना बेस्ट नहीं दे पाई. उनके खिलाड़ियों के कंधे हार की वजह से और दबाव में आ गए थे.' हफीज ने बताया कि उनकी भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में जीत की ख्वाहिश पिछले साल ही पूरी हो गई.
2021 टी-20 विश्व कप टीम के सदस्य रहे हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट के बार में कहा कि पाकिस्तान की टीम प्रगति की तरफ है और भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी काफी महत्वपूर्ण हैं. अपने संन्यास को लेकर हफीज ने कहा कि वह हमेशा से अपने बेस्ट और अच्छे वक्त पर ही संन्यास लेना चाहते थे और उन्होंने खुद इसके बारे में निर्णय लिया. मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 मुकाबले खेले हैं. हफीज का इंटरनेशनर क्रिकेट करियर 18 साल लंबा रहा.