scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह दिग्गज पाकिस्तानी शामिल

हफीज सात अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले दुबई पहुंचेंगे. हफीज दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. 37 साल के हफीज अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं.

Advertisement
X
Mohammad Hafeez
Mohammad Hafeez

Advertisement

पाकिस्तान ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. चयनकर्ताओं ने हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को 17 सदस्यीय टीम में चुना है.

हफीज सात अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले दुबई पहुंचेंगे. हफीज दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. 37 साल के हफीज अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 39.22 की औसत से 3,452 रन बनाए हैं.

कोहली नहीं इन दो भारतीय खिलाड़ियों से डरे इंडीज कप्तान

हफीज एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं, लेकिन उनके संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण उन पर एक से अधिक बार प्रतिबंध लग चुका है. हफीज के आने से टीम के शीर्ष क्रम के मजबूती मिलेगी.

उनका अनुभव तीन टेस्ट मैच खेलने वाले इमाल उल हक, फखर जमां जैसे गैरअनुभवी खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होगा.

Advertisement

टीम :

सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, शादाब खान, बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज, हसन अली, मीर हमजा, मोहम्मद हफीज.

Advertisement
Advertisement