पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज को गलत बॉलिंग एक्शन के चलते संस्पेंड कर दिया गया है. आईसीसी के बायो मैकेनिक टेस्ट में हफीज का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा झटका है. क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल पर भी आईसीसी ने गलत गेंदबाजी एक्शन के चलते प्रतिबंध लगा दिया है.
आईसीसी ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'एक स्वतंत्र जांच में मोहम्मद हफीज का एक्शन गलत पाया गया है. इसके साथ ही हफीज के तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.'
अबुधाबी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान हफीज के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी.
आईसीसी ने कहा, 'विश्लेषण में पाया गया कि गेंदबाजी के दौरान हफीज हर गेंद के लिए 15 डिग्री के लेवल का उल्लंघन करते हैं.' हालांकि एक्शन में सुधार के बाद हफीज दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक धारा 2.4 के तहत संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाज सुधार के बाद समीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हफीज के गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण 24 नवंबर को किया गया था. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट ने शनिवार को आगामी क्रिकेट विश्व कप के लिए घोषित 30 संभावितों में मोहम्मद हफीज को भी शामिल किया था. लेकिन हफीज के गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह बड़ा झटका है.
हाल के महीनों में सईद अजमल के बाद हफीज दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिनकी गेंदबाजी सवालों के घेरे में है. चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में लाहौर लॉयंस और डॉल्फिंस के बीच मैच के दौरान भी हफीज की गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई थी.