scorecardresearch
 

गलत गेंदबाजी एक्शन के चलते पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज सस्पेंड

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज को गलत बॉलिंग एक्शन के चलते संस्पेंड कर दिया गया है. आईसीसी के बायो मैकेनिक टेस्ट में हफीज का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा झटका है. क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल पर भी आईसीसी ने प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
Mohammad Hafeez
Mohammad Hafeez

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज को गलत बॉलिंग एक्शन के चलते संस्पेंड कर दिया गया है. आईसीसी के बायो मैकेनिक टेस्ट में हफीज का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक बड़ा झटका है. क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल पर भी आईसीसी ने गलत गेंदबाजी एक्शन के चलते प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement

आईसीसी ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'एक स्वतंत्र जांच में मोहम्मद हफीज का एक्शन गलत पाया गया है. इसके साथ ही हफीज के तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.'

अबुधाबी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान हफीज के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी.

आईसीसी ने कहा, 'विश्लेषण में पाया गया कि गेंदबाजी के दौरान हफीज हर गेंद के लिए 15 डिग्री के लेवल का उल्लंघन करते हैं.' हालांकि एक्शन में सुधार के बाद हफीज दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक धारा 2.4 के तहत संदिग्ध एक्शन वाले गेंदबाज सुधार के बाद समीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हफीज के गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण 24 नवंबर को किया गया था. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट ने शनिवार को आगामी क्रिकेट विश्व कप के लिए घोषित 30 संभावितों में मोहम्मद हफीज को भी शामिल किया था. लेकिन हफीज के गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह बड़ा झटका है.

Advertisement

हाल के महीनों में सईद अजमल के बाद हफीज दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जिनकी गेंदबाजी सवालों के घेरे में है. चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में लाहौर लॉयंस और डॉल्फिंस के बीच मैच के दौरान भी हफीज की गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई थी.

Advertisement
Advertisement