कोरोना के बीच खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 सीजन में एक युवा प्लेयर ने धमाका कर दिया है. यह कमाल 20 साल के मोहम्मद हारिस ने किया है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल पर फिफ्टी जमा दी. यह टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी (संयुक्त रूप से) सबसे तेज फिफ्टी रही है.
दरअसल, हारिस पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हैं. गुरुवार (17 फरवरी) को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हारिस ने 32 बॉल पर 70 रनों की ताड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके जमाए. हारिस का स्ट्राइक रेट 218.75 का रहा.
हारिस ने लगाई दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
हारिस ने इस्लामाबाद के खिलाफ 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई. टूर्नामेंट के इतिहास में हारिस सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पीएसएल में अब तक कामरान अकमल और आसिफ अली ने 17-17 बॉल पर फिफ्टी जमाई है. दोनों संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. कामरान ने पेशावर के लिए ही खेलते हुए 2018 में कराची के खिलाफ यह फिफ्टी लगाई थी. जबकि इस्लामाबाद के आसिफ ने 2019 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.
हारिस और स्टर्लिंग ने इसी सीजन में जमाई फिफ्टी
सबसे तेज फिफ्टी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग काबिज हैं. उन्होंने इसी पीएसएल सीजन में 18 बॉल पर फिफ्टी जमाई है. स्टर्लिंग ने इस्लामाबाद के लिए खेलते हुए कराची के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. अब स्टर्लिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हारिस भी काबिज हो गए हैं. हारिस ने भी 18 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के की बदौलत अर्धशतक जमा दिया.
दोनों के अलावा सिंगापुर को स्टार क्रिकेटर टिम डेविड ने भी इसी सीजन में 18 बॉल पर फिफ्टी जमाई है. उन्होंने मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए पेशावर जाल्मी के खिलाफ यह फिफ्टी जमाई है. इसके साथ ही डेविड भी स्टर्लिंग और हारिस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं.