scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने दिया इस्तीफा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने व्यक्तिगत और टीम के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हराकर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.

Advertisement
X
मोहम्मद नबी ने दो साल तक अफगानिस्तान की कप्तानी की
मोहम्मद नबी ने दो साल तक अफगानिस्तान की कप्तानी की

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने व्यक्तिगत और टीम के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हराकर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.

Advertisement

नबी ने करीब दो साल टीम का नेतृत्व किया लेकिन इस दौरान वह लगातार बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझते नजर आए. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप की छह पारियों में सिर्फ 90 रन बनाए थे.

नबी ने कहा, 'मैंने दो साल से भी ज्यादा समय तक कप्तान के तौर पर अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और टीम की जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए. हाल में टीम के प्रदर्शन और खासकर मेरे निजी प्रदर्शन को देखते हुए मैं इस कप्तानी से अलग होना चाहता हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर अपना सफर जारी रखना चाहूंगा.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement