अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने व्यक्तिगत और टीम के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हराकर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.
नबी ने करीब दो साल टीम का नेतृत्व किया लेकिन इस दौरान वह लगातार बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझते नजर आए. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप की छह पारियों में सिर्फ 90 रन बनाए थे.
नबी ने कहा, 'मैंने दो साल से भी ज्यादा समय तक कप्तान के तौर पर अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और टीम की जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए. हाल में टीम के प्रदर्शन और खासकर मेरे निजी प्रदर्शन को देखते हुए मैं इस कप्तानी से अलग होना चाहता हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर अपना सफर जारी रखना चाहूंगा.'
-इनपुट IANS से