scorecardresearch
 

Sharjah CBFS T20: मोहम्मद नबी के बेटे का शारजाह लीग में धमाल, 6 छक्के जड़ विरोधियों को छकाया

मोहम्मद नबी का शुमार अफगानिस्तान के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में होता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के अच्छे प्रदर्शन में नबी ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया है. पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में भी इस धुरंधर ने अफ़गान टीम की कमान संभाली थी.

Advertisement
X
Hassan eisakhel (twitter)
Hassan eisakhel (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता के नक्शे कदम पर चले हसन 
  • शारजाह टी20 टूर्नामेंट में किया धमाका

Sharjah CBFS T20: मोहम्मद नबी का शुमार अफगानिस्तान के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में होता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के अच्छे प्रदर्शन में नबी ने गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया है. पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में भी इस 37 साल के धुरंधर ने अफ़गान टीम की कमान संभाली थी.

Advertisement

अब मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखेल भी उनके नक्शे कदम पर चल चुके हैं. 16 साल के हसन का जलवा शारजाह में हो रहे टी20 टूर्नामेंट में देखने को मिला है. बुखातिर इलेवन के लिए खेलते हुए हसन ने महज 47 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेल डाली. इस दौरान हसन ने छह छक्के एवं इतने ही चौके लगाए. हसन ईसाखेल ने इमरान ताहिर और मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाजों का भी बखूबी सामना किया.

वैसे, हसन की इस पारी के बावजूद बुखातिर इलेवन को इंटरग्लोब मरीन एकादश के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मरीन एकादश में ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपी रिजवान के नाबाद 94 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 196 रन बनाए. जवाब में बुखातिर इलेवन 20 ओवरों में सात विकेट पर 178 रन ही बना पाई.

Advertisement

एक इंटरव्यू में हसन ईशाखेल ने कहा था, 'मैं अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं और अफगानिस्तान के लिए खेलना चाहता हूं. पहले मेरे पिताजी जो कहते हैं, उसे मैं सुनता हूं. यदि कोई दूसरे कोच मुझे कुछ सलाह देते हैं तो मैं हमेशा उनकी बातों को भी अमल में लाने का प्रयास करता हूं.मैं उनके साथ अपनी राय भी साझा करता हूं. अगर वे कहते हैं कि यह करना सही रहेगा है, तो मैं वही करता हूं.'




 

Advertisement
Advertisement