टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चोट की फांस में फंसे हुए हैं. जिसकी वजह से उन्हें मुंबई टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि शमी और साहा चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे.
पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे साहा और शमी
बीसीसीआई के मुताबिक मेडिकल टीम ने साफ कर दिया है कि साहा और शमी चेन्नई टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया था.
16 दिसंबर से शुरू होगा पांचवां टेस्ट मैच
आखिरी टेस्ट मैच चेन्नई टेस्ट 16 दिसंबर से खेला जाना है. साहा की जगह पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया था. पटेल ने मोहाली और मुंबई टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है. समी के कंधे में चोट है और वह रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया में हैं. वह रिकवरी प्रोग्राम के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे. साहा को विशाखापट्टनम टेस्ट के दौरान हेमस्ट्रिंग टेंडन इंजुरी हुई थी और वह भी एनसीए में रिहेबिलिटेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं.