scorecardresearch
 

मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों में क्लीन चिट, अब क्या हैं आगे के रास्ते

मोहम्मद शमी के लिए गुरुवार का दिन बड़ी राहत की खबर लेकर आया है, क्योंकि अब वह आईपीएल 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए दो महीने क्रिकेट खेलेंगे. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

Advertisement

बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भ्रष्टाचार के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है. शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे. इन्हें खारिज कर बीसीसीआई ने शमी को अपने एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड 'बी' में शामिल कर लिया है.

टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ

इसके साथ ही अब शमी का टीम इंडिया में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. शमी को ग्रेड 'बी' का एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है, जिससे उन्हें तीन करोड़ रूपये सालाना मिलेंगे. इसके अलावा वह सात अप्रैल से शुरू होने वाले IPL टूर्नामेंट में अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलने के लिए भी स्वतंत्र होंगे. गौरतलब है कि शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस बार आईपीएल नीलामी में 3 करोड़ रूपये खर्च कर खरीदा था.

Advertisement

मोहम्मद शमी के लिए गुरुवार का दिन बड़ी राहत की खबर लेकर आया है क्योंकि अब वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए दो महीने तक क्रिकेट खेलेंगे. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है.

शमी को बड़ी राहत, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई वापसी, मिलेंगे 3 करोड़

बीसीसीआई भी खड़ा है शमी के साथ

इस विवाद में बीसीसीआई अपनी टेस्ट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ खड़ा नजर आया. विवाद के शुरू होने पर भले ही बीसीसीआई ने उन्हें अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा था, लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोप में क्लीन चिट मिलने पर उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया. शमी ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. मजे की बात यह है कि अपने पिछले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे. शमी की बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में वापसी के बाद बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी उनको आगामी आईपीएल 2018 सीजन और इंग्लैंड दौरे के लिए भी बधाई दी है.

मचा सकते हैं इंग्लैंड दौरे पर धमाल

आपको बता दें कि भारत को आईपीएल के बाद इंग्लैंड का मुश्किल दौरा करना है. इंग्लैंड दौरे पर भारत को 3 वनडे, 3 टी-20 और 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है और यह मोहम्मद शमी के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका हो सकता है. इंग्लैंड के हालात को देखते हुए वह भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. मोहम्मद शमी यहां पर स्विंग और रिवर्स स्विंग से अंग्रेज खिलाड़ियों को परेशानी में डाल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement