scorecardresearch
 

मर जाऊंगा, पर खेलना छोड़कर ऐसा काम नहीं करूंगा, पत्नी को कोई भड़का रहा: शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि खेल के साथ समझौता करने के आरोप बेबुनियाद हैं और वह ऐसा करने के बजाय मरना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी हसीन जहां और उनके परिवार ने कहा था कि वे लोग हर मसले पर बैठकर बात करेंगे, लेकिन अब पता नहीं कि उनकी पत्नी को कौन भड़का रहा है.

Advertisement
X
पत्नी और बच्चे के साथ शमी (फाइल फोटो)
पत्नी और बच्चे के साथ शमी (फाइल फोटो)

Advertisement

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि खेल के साथ समझौता करने के आरोप बेबुनियाद हैं और वह ऐसा करने के बजाय मरना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी हसीन जहां और उनके परिवार ने कहा था कि वे लोग हर मसले पर बैठकर बात करेंगे, लेकिन अब पता नहीं उनकी पत्नी को कौन भड़का रहा है.

इससे पहले शमी ने कहा था कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां से माफी मांगने के लिए तैयार हैं. बता दें कि शमी की वाइफ हसीन जहां ने उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और डॉमेस्टिक वॉयलेंस के संगीन आरोप लगाए हैं. बता दें कि शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद सामने आने और इसके कानूनी रूप अख्तियार करने पर बीसीसीआई ने भी शमी को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर रख दिया है.

Advertisement

इस पूरे मामले पर हसीन जहां के फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी किया गया है, जिसमें व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए हैं. ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताए जा रहे हैं.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान शमी ने कहा है कि वह अपनी पत्नी और तमाम क्रिकेट फैंस से माफी मांगने के लिए तैयार हैं... अगर उनके खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं तो.... शमी ने कहा कि वह अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह फोन का कोई जवाब नहीं दे रही हैं.

शमी की पत्नी ने उन पर बेवफाई के गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने उन पर कई लड़कियों से अवैध रिश्तों की तोहमत जड़ दी है और उन्होंने शमी के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है.

मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर मीडिया के सामने बयान दिया. उन्होंने कहा, मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है. मैं सबकुछ जानने के बाद ही इस पर कुछ बता सकता हूं. मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा. यह मेरे खेल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है.

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक पेज पर शमी पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए पोस्ट भी लगाई है. उन्होंने व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए हैं. उनका दावा है कि ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के हैं. हसीन जहां की मानें तो उनके पति मोहम्मद शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं. कई साल से वो ये प्रताड़ना सहती आ रही हैं.

Advertisement

अपनी पत्नी के आरोपों पर मोहम्मद शमी ने ट्वीट के जरिए सफाई दी और सारे आरोपों को झूठा करार दिया. अपने ट्वीट में शमी ने लिखा- 'हाय, मैं मो. शमी हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में ये जितना भी न्यूज चल रहा है, सब सरासर झूठ है. हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है या मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरा खेल खराब करने की कोशिश भी की जा रही है.'

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के बारे में उनकी पत्नी के इन गंभीर आरोपों पर देशभर में चर्चा हो रही है. वहीं बीसीसीआई इसे शमी का निजी मामला बताते हुए इस मसले पर कोई भी बयान जारी करने से बचती नजर आ रही है.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी को पांच साल हो चुके हैं, उनकी आयरा नाम की एक बेटी भी है. फिलहाल अब हसीन जहां के इन आरोपों के बाद मियां-बीवी के बीच की दूरियां नजदीकियों में तब्दील होती दिखाई  नहीं दे रही हैं.

Advertisement
Advertisement