scorecardresearch
 

शमी अपनी पत्नी बात करेंगे, कहा- बेटी की खातिर झगड़ा सुलझाना जरूरी

दरअसल, हसीन जहां ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि शमी से अब सुलह नहीं हो सकती.

Advertisement
X
हसीन जहां और शमी
हसीन जहां और शमी

Advertisement

पत्नी हसीन जहां के सुलह नहीं करने के बयान के कुछ ही घंटे बाद ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा है कि वह इस मामले को सुलझाना चाहते हैं. उन्होंने एएनआई से इंटरव्यू में कहा कि अगर इस मामले का हल आपसी बातचीत से संभव है, तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता.

शमी ने कहा, 'हम दोनों और हमारी बेटी की खुशी के लिए सुलह ही एकमात्र रास्ता है. यदि मुझे इस मामले को हल करने के लिए कोलकाता जाना पड़े, तो मैं जाऊंगा. जब भी वह (हसीन जहां) चाहें मैं बात करने के लिए तैयार हूं.

शमी से सुलह पर बोलीं पत्नी हसीन जहां- ऐसा किया तो गुनहगार कही जाऊंगी

हसीन जहां ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि शमी से अब सुलह नहीं हो सकती. अगर मैंने शमी से समझौता कर लिया, तो लोग मुझे ही गुनहगार ठहराएंगे. मेरे पास उसके गुनाह के सारे सबूत हैं.

Advertisement

हसीन जहां ने कहा, 'मोहम्मद शमी ने गुनाह किया, मुझ पर अत्याचार किया. रिश्ता बचाने की मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन शमी से कैसे सुलह होगी, पता नहीं. शमी के साथ विवाद का मामला अब बहुत दूर जा चुका है.'

शमी की पत्नी का 2010 में हुआ था तलाक, पूर्व पति ने बताया क्यों टूटा रिश्ता

शमी की पत्नी ने बताया कि चार दिनों तक शमी को समझाती रही. हर बार वह कहता रहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है. इसके बाद उसने मुझे इग्नोर करना शुरू किया. मैं हमेशा कहती रही- मुझसे वादा करो, एक बीवी की इज्जत करो. और तो और... सबूत मिलने पर शमी ने मेरा फोन उठाना ही बंद कर दिया.

गौरतलब है कि शमी की पत्नी ने शमी पर विवाहेतर संबंध, घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद शमी पर आईपीसी की सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement