टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया साइड पर डाली है. जिसकी वजह से धर्म के फर्जी ठेकेदारों ने बवाल मचा दिया है. धार्मिक कट्टरपंथियों ने उन्हें इस्लाम को लेकर अच्छा-खासा लेक्चर दे डाला. इसपर एक नया बवाल शुरू हो चुका है.
शमी और उनकी पत्नी की फोटो पर मचा बवाल
शमी ने अपनी बेगम हसीन जहान के साथ फेसबुक में एक फोटो शेयर की थी. फोटो देखते ही कुछ असमाजिक तत्व भड़क उठे और बवाल मचाना शुरू कर दिया. शमी और उनकी बेगम हसीन को धर्म का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया और कुछ आपत्तिजनक कमेंट भी किए. शमी आपको अपनी बीवी को पर्दे में रखना चाहिए.' तो किसी ने लिखा.' आपको मुस्लिम होते हुए ऐसी तस्वीर पोस्ट करते हुए शर्म आनी चाहिए. तो वही दूसरे यूजर ने मोहम्मद शमी को क्रिकेटर इरफान पठान से सीख लेने की सलाह तक दे डाली.
मोहम्मद कैफ शमी के बचाव में उतरे
वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहमम्द कैफ ने ट्विटर के जरिए भद्दे कमेंट्स करने वालों को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'ये कमेंट्स बहुत शर्मनाक हैं. मैं शमी का पूरी तरह साथ देता हूं. देश में इससे बड़े मुद्दे हैं
The comments are really really Shameful.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 25, 2016
Support Mohammed Shami fully.
There are much bigger issues in this country. Hope sense prevails. pic.twitter.com/dRJO5WfOgU