scorecardresearch
 

शमी ने फिर पोस्ट की पत्नी के साथ फोटो, भड़के यूजर्स बोले- कुरान पढ़ो

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर से सोशल मीडिया साइट पर यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. शमी ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर टि्वटर पर शेयर की है.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

Advertisement

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर से सोशल मीडिया साइट पर यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. शमी ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर टि्वटर पर शेयर की है. जिसे लेकर उन्हें फिर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कुछ कट्टरपंथी लोग इस पर सवाल उठाते नजर आए कि शमी की पत्नी ने बुर्का क्यों नहीं पहना हुआ था. हालांकि, कईयों ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है. कई यूजर्स शमी के साथ खड़े नजर आए.

नये साल पर शमी ने पत्नी के साथ फोटो साझा की
नये साल पर पत्नी के साथ एक और फोटो साझा कर समी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'न साथी है, न हमारा है कोई. न किसी के हम है, न हमारा है कोई. पर आपको देख कर, कह सकते हैं एक प्यारा हमसफर है कोई नववर्ष की शुभकामनाएं.' समी की पत्नी हसीन जहां को उनके परिधान के लिए हिजाब पहनने की सलाह तक दी.

Advertisement

'हमें पता है इस्लाम क्या कहता है'
मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ शमी ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी कि उनके बेटे को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पता है कि इस्लाम क्या कहता है और हमें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement