scorecardresearch
 

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की हार पर मोहम्मद शमी का शोएब अख्तर को जवाब, लिखा- सॉरी ब्रदर, It’s call karma

इंग्लैंड टी-20 क्रिकेट का नया चैम्पियन बन गया है, उसने पाकिस्तान को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. मेलबर्न में पाकिस्तान का सपना टूटा तो कई रिएक्शन सामने आए, इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी का एक ट्वीट वायरल हो गया.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी ने दिया शोएब अख्तर को जवाब
मोहम्मद शमी ने दिया शोएब अख्तर को जवाब

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने को तोड़ दिया है. रविवार को मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया. फाइनल के नतीजे के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का रिएक्शन भी आया, जो सोशल मीडिया पर छाया रहा.

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टूटे हुए दिल की इमोजी ट्वीट की तो उसपर भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने जवाब दिया, जो वायरल हो गया. मोहम्मद शमी ने लिखा कि सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं.

Advertisement

क्लिक करें: चैम्पियन इंग्लैंड पर हुई पैसों की बरसात, जानें भारतीय टीम को कितनी राशि मिली

शोएब ने मनाया था भारत की हार का जश्न

बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर लगातार टीम इंडिया की बुराई कर रहे थे और सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर जश्न मना रहे थे. ऐसे में अब जब पाकिस्तान की फाइनल में हार हुई, तब मोहम्मद शमी ने उनपर भी इस तरह का तंज कसा जो वायरल हो गया. 

कुछ ही मिनटों में मोहम्मद शमी के इस ट्वीट को हजारों रिट्वीट और लाखों लाइक्स मिल गए और यह बयान ट्रेंड में भी आने लगा. यूज़र्स ने भी मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर मज़े लिए और लिखा कि शमी भाई एक दम रॉकी मोड में आ गए हैं और फायर कर रहे हैं.
 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में क्या हुआ?

रविवार को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 137 का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ बाबर आजम (32) और शान मसूद (38) रनों की बड़ी पारी खेल पाए, उनके अलावा कोई कमाल नहीं कर सका. दूसरी ओर इंग्लैंड की तरफ से सैम कुरेन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.

अबतक किसने जीता टी-20 वर्ल्डकप खिताब:
•    2007- भारत
•    2009- पाकिस्तान
•    2010- इंग्लैंड
•    2012- वेस्टइंडीज़
•    2014- श्रीलंका
•    2016- वेस्टइंडीज़
•    2021- ऑस्ट्रेलिया
•    2022- इंग्लैंड

 

Advertisement
Advertisement