scorecardresearch
 

शमी की शिकायत लेकर ममता से मिलना चाहती हैं हसीन जहां, इधर BCCI एक्टिव

हसीन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोई सपोर्ट नहीं चाहती, लेकिन वह ये जरूर चाहती हैं कि एक बार वह उनके मामले पर नजर रखें, क्योंकि वह सच्चाई से लड़ रही हैं.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां

Advertisement

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने और उनके साथ अपने दर्द को साझा करने की इच्छा जाहिर की है.

हसीन जहां की शिकायत पर हाल ही में शमी की हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, आपराधिक धमकी एवं जहर के जरिए चोट पहुंचाने के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए थे.

हसीन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोई सपोर्ट नहीं चाहती, लेकिन वह ये जरूर चाहती हैं कि एक बार वह उनके मामले पर गौर करें, क्योंकि वह सच्चाई से लड़ रही हैं.

मोहम्मद शमी के 'बाउंसर' के बाद हसीन जहां का पलटवार, इंटरव्यू में किए बड़े खुलासे

हसीन ने कहा, 'मुख्यमंत्री से यह अनुरोध करती हूं कि मैडम मेरी लड़ाई सत्य के लिए है. मुझ पर अत्याचार किया गया है. मेरी कोई गलती नहीं है. मैं आपसे किसी समर्थन के लिए नहीं कह रही हूं, लेकिन मेरी आपसे केवल यह अपील है कि सच्चाई के लिए मेरी लड़ाई पर आप अपनी नजरें रखें. आप मुझसे मिलें, मेरी बात सुनें और फिर जो जरूरी हो फैसला करें.'

Advertisement

दूसरी तरफ, शमी की पत्नी हसीन जहां से बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के चार अधिकारियों ने पूछताछ की. इस दौरान अधिकारियों ने हसीन से शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर सवाल किए. गौरतलब है कि हसीन ने पिछले हफ्ते ही अपने पति पर अलिस्बा नाम की लड़की से पैसे लेकर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया था.

शमी बोले- मेरे भाई ने रेप किया तो हसीन अगले दिन उनके घर क्यों गईं

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी कोलकाता पहुंचने के बाद सीधे कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार चले गए. उसके बाद वहां हसीन जहां को बुलाया गया. एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों ने उनसे करीब तीन घंटे तक लंबी बातचीत की. हालांकि उनसे पूछे सवालों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement