scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: मोहम्मद शमी बोले- हसीन जहां पर खर्च किए 1.5 करोड़, वह शक्की औरत

पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच अब शमी खुलकर सामने आ रहे हैं

Advertisement
X
मोहम्मद शमी अपनी पत्नी और बेटी के साथ
मोहम्मद शमी अपनी पत्नी और बेटी के साथ

Advertisement

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जिंदगी में तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा. शमी के पारिवारिक रिश्तों में विवाद इस कदर हावी हो चुके हैं जिससे हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच अब शमी खुलकर सामने आ रहे हैं. 'इंडिया टुडे' को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शमी ने कहा कि 'अब गृहस्थी बचाने की कोशिश खत्म.'

16 PHOTOS: प्यार, धोखा-फिक्सिंग के आरोप, ऐसे तबाह हुई शमी की 'हसीन' जिंदगी

शमी ने कहा कि 'हसीन पर मैंने एक साल में डेढ़ करोड़ खर्चे कर दिए हैं. वह मेरे कार्ड से शॉपिंग करती थी. मैंने हमेशा परिवार की जिम्मेदारियां निभाई हैं और अगर मैं गुनहगार साबित हुआ तो मुझे फांसी पर लटका देना.'

शमी ने कहा कि 'मेरी बीवी हमेशा से शक्की थी और आरोप लगाना उसका शौक है. मेरे पास भी व्हाट्सएप मेसैज का प्रूफ है, हसीन झूठी है. हसीन को दुबई की मेरी हर गतिविधि की जानकारी थी.

Advertisement

शमी ने खुलासा करते हुए कहा कि हसीन ने मुझसे दुबई से डायमंड और गोल्ड मंगवाए थे और उसको सरप्राइज देने के लिए वीजा लगवाया. कोई है जो हसीन को भड़का रहा है.

शमी ने कहा कि मुझे हसीन के तलाक शुदा होने का पता शादी के बाद चला और हसीन ने अपनी बच्चियां होने की बात पर भी मुझसे झूठ कहा था. मैने हसीन की पहली शादी की बेटियों का तक ख्याल रखा.'

Advertisement
Advertisement