Ind Vs Nz: टीम इंडिया का नया मिशन बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के साथ शुरू हुआ. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया था. बॉलिंग के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ में बॉल लगी, काफी दर्द भी हुआ लेकिन वो पट्टी बांधकर बॉलिंग करते रहे. मोहम्मद सिराज के इस जज्बे की सोशल मीडिया तारीफ कर रहा है.
दरअसल, टीम इंडिया जब बॉलिंग कर रही थी तब आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज को मिली. 20वें ओवर की पहली बॉल मोहम्मद सिराज के हाथ में चोट लग गई. मिचेल सैंटनर ने जो शॉट खेला वो सीधे सिराज के हाथ में आकर लगा, जो काफी दर्द देने वाला था.
Mohammad Siraj in this Match against New Zealand in First T20I:-
— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 17, 2021
•First 3.1 Overs - 35/0
Then ball hit his hand, and his left hand is bleeding and by getting bandage done, then bowl
•0.5 Over (20 Overs) - 4/1
Champion, Mohammad Siraj. pic.twitter.com/mtJjDpqpj8
Mohammad Siraj - What a Champion Cricketer. Absolute Fighter. pic.twitter.com/sDUq6sOwaP
— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 17, 2021
मोहम्मद सिराज के हाथ में काफी दर्द हुआ तो फिजियो को ग्राउंड में आना पड़ा और गेम कुछ वक्त के लिए रुक भी गया. ऐसा लगा कि मोहम्मद सिराज अपना ओवर पूरा नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने पट्टी बांधी और बाद में पूरा ओवर किया.
Mohammad Siraj You Beauty. What a fighter. His by getting is bleeding and by the getting bandage done, but even then he is bowling. - Fighter. pic.twitter.com/7WdxOoEPiZ
— CricketMAN2 (@man4_cricket) November 17, 2021
इतना ही नहीं, मोहम्मद सिराज ने इसी ओवर में बाद में विकेट भी लिया. 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मोहम्मद सिराज ने रचिन रविंद्र को बोल्ड कर दिया. वैसे पूरे स्पेल में मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए, उन्होंने 4 ओवर में 39 रन दिए और एक विकेट लिया. मोहम्मद सिराज के इस जज्बे की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की.
ऐसा पहली बार नहीं है जब मोहम्मद सिराज ने इस तरह क्रिकेट फैंस का दिल जीता हो. ऑस्ट्रेलिया का दौरा हो या फिर इंग्लैंड का टूर मोहम्मद सिराज लगातार टीम के लिए बढ़िया खेल दिखाते रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे को दौरान मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था, लेकिन वह टीम के साथ बने रहे.