आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के अपने सभी ग्रुप मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पूल ‘बी’ की टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान मोहम्मद तौकीर ने कहा कि अनुभव के लिहाज से यह टूर्नामेंट उनके लिए बेहद फायदेमंद रहा.
वेस्टइंडीज के साथ रविवार को ग्रुप मुकाबले में मिली छह विकेट की हार के बाद तौकीर ने कहा, ‘हमारे लिए यह टूर्नामेंट बेहद मजेदार रहा. हमें कई यात्राएं करनी पड़ीं और हमने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा.’
तौकीर के अनुसार टीम यहां से एक सकारात्मक सोच के साथ लौट रही है और जुलाई में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए तैयारी करेगी.
वेस्टइंडीज से मिली हार पर यूएई के कप्तान ने कहा कि पहले बल्लेबाजी के दौरान शुरुआती झटकों के कारण टीम दबाव में आ गई और इससे उबर नहीं सकी. तौकीर ने साथ ही पूरे टूर्नामेंट में अमजद जावेद के हरफनमौला प्रदर्शन की भी तारीफ की.
इनपुटः IANS